कभी आता है कुछ याद
कभी कुछ भूल जाते है
वक़्त के पहलु मे अक्सर
जज़्बात कही खो जाते है
ये किसके लिए रोते है हम
और किसके लिए जिए जाते है
यहाँ कौन है अपना
जो हम रिश्ते बना लेते है
काँधे पे सर रख
दिल तो बहल जाता है
पर रोने का मन करे
तो हालात बदल जाता है
हाथ मे हाथ हो तो
ज़माने को खटकता है
मोहब्ब्त नही दीखती
तेरा हुस्न आँखों मे चढ़ता है
क्या करेगी ये दुनिया मेरा
फिर भी इन्साफ कि बाते होती है
जब तन्हा था तो सब अपने थे
जो तुम मेरे हुए सब पराये है
रास्ते नही बदले हों पर
मंज़िल बदल चुकी है
कल ना चूमूंगा होंठ तेरे
झूमेगी पर बाहों में सफलता मेरे
कभी कुछ भूल जाते है
वक़्त के पहलु मे अक्सर
जज़्बात कही खो जाते है
ये किसके लिए रोते है हम
और किसके लिए जिए जाते है
यहाँ कौन है अपना
जो हम रिश्ते बना लेते है
काँधे पे सर रख
दिल तो बहल जाता है
पर रोने का मन करे
तो हालात बदल जाता है
हाथ मे हाथ हो तो
ज़माने को खटकता है
मोहब्ब्त नही दीखती
तेरा हुस्न आँखों मे चढ़ता है
क्या करेगी ये दुनिया मेरा
फिर भी इन्साफ कि बाते होती है
जब तन्हा था तो सब अपने थे
जो तुम मेरे हुए सब पराये है
रास्ते नही बदले हों पर
मंज़िल बदल चुकी है
कल ना चूमूंगा होंठ तेरे
झूमेगी पर बाहों में सफलता मेरे