तन्हाई में आज भी जो एक आवाज ढुंढता हुँ
तेरी तस्वीर में अपने लिए जो प्यार ढुंढता हुँ
कैसे कह दुँ ज़िन्दगी है तुम बिन अधूरी
तुम्हारी यादों में ही अपनी ज़िन्दगी ढुंढता हुँ
वो लाल लब मैं जो कभी चूम सका
उस शबनमी गालों से मैं जो खेल सका
चोरी-चोरी जो हम तुम मिले सनम
मेरे मन का हसरत निकल सका
पायलों में सजे घुंघरू जो रागिनी सुनाये
फितरे हमें संग देख जो लोगों ने सुनाये
मेरी आवाज से जो तुम आवाज मिलाओ
आज फिर दुनिया को नया एक गीत सुनाये
बागों में तुमने जो मेरे सीने पर ज़ुल्फे बिछाया
शाम ढले तेरी सूरत को जो पलकों पे बिछाया
दामन मे हमने तुम्हारे खुशियाँ सजाई
तुम्हारी राहों पे हमने फूल बिछाया
नदी किनारे हाथों में जो शाम गुज़री
बातों ही बातों में जो हमारी रात गुज़री
कही से खींच लाता वो दिन मैं वापस
तेरे कपकपाते बदन को बाहों में समेटे गुजरी
हकीकत नहीं तो तसव्वुर में जो किया है
मोहब्बत को ख्वाबों में जो किया है
ना हुआ ये प्यार पूरा तो सोच ज़रा
ये खता किसने किया है
कहती हो जो तुम मेरा इश्क़ है गुनाह
मैं ये सबकुछ जो न कर सका है गुनाह
ज़रा देख कभी सपने में मिल के हालत अपनी
कोई कर बैठा है तुम्हारे लिए ज़िन्दगी से गुनाह
तेरी तस्वीर में अपने लिए जो प्यार ढुंढता हुँ
कैसे कह दुँ ज़िन्दगी है तुम बिन अधूरी
तुम्हारी यादों में ही अपनी ज़िन्दगी ढुंढता हुँ
वो लाल लब मैं जो कभी चूम सका
उस शबनमी गालों से मैं जो खेल सका
चोरी-चोरी जो हम तुम मिले सनम
मेरे मन का हसरत निकल सका
पायलों में सजे घुंघरू जो रागिनी सुनाये
फितरे हमें संग देख जो लोगों ने सुनाये
मेरी आवाज से जो तुम आवाज मिलाओ
आज फिर दुनिया को नया एक गीत सुनाये
बागों में तुमने जो मेरे सीने पर ज़ुल्फे बिछाया
शाम ढले तेरी सूरत को जो पलकों पे बिछाया
दामन मे हमने तुम्हारे खुशियाँ सजाई
तुम्हारी राहों पे हमने फूल बिछाया
नदी किनारे हाथों में जो शाम गुज़री
बातों ही बातों में जो हमारी रात गुज़री
कही से खींच लाता वो दिन मैं वापस
तेरे कपकपाते बदन को बाहों में समेटे गुजरी
हकीकत नहीं तो तसव्वुर में जो किया है
मोहब्बत को ख्वाबों में जो किया है
ना हुआ ये प्यार पूरा तो सोच ज़रा
ये खता किसने किया है
कहती हो जो तुम मेरा इश्क़ है गुनाह
मैं ये सबकुछ जो न कर सका है गुनाह
ज़रा देख कभी सपने में मिल के हालत अपनी
कोई कर बैठा है तुम्हारे लिए ज़िन्दगी से गुनाह
No comments:
Post a Comment