पायल पैरों में तेरी छनकती है
मानो दिल पे बिजली सी गिरती है
मुस्कुरा के जब तुम जाते हो
सारी क़ायनात को रुला जाते हो
समझ नहीं आता इंक़लाब करुँ या सत्याग्रह
मानो दिल पे बिजली सी गिरती है
मुस्कुरा के जब तुम जाते हो
सारी क़ायनात को रुला जाते हो
समझ नहीं आता इंक़लाब करुँ या सत्याग्रह
या लगा दुँ उम्र भर नज़रों का पहरा
जुल्फों की बदलियाँ चेहरे से सरकाओ
दीदार-ऐ-हुस्न से अब न तरसाओ
इन होंठों से बहती है जो धारा
सारे सावन से भी लगता है प्यारा
जब दांतों से काटती हो उन्हें
जी में आता है रोक लुँ तुम्हें
मगरूर होती पलकों को ज़रा उठाओ
चाहने वाले की पलकों से तो मिलाओ
फिर भले झुका लेना नजाकत से
और लिपट जाना मोहब्बत से
क्या कुछ सब पीछे छूट गया
याद का सहारा भी टूट गया
जो कभी माँगी थी दुआ हर दर में
ख़ुदा ने सब भर दिया तेरे मन में
खुद में ही सिमटती हो जब
बड़ी प्यारी लगती हो तब
रंगीन जो आँचल है तेरा
हर खुशी छिपाए है मेरा
फिर ये रात आये न आए
सितारे सेज बिछाए न बिछाए
आँखों से तो जाम खूब पिए
अब सिमट जाओ बाँहों में प्यार लिए
जुल्फों की बदलियाँ चेहरे से सरकाओ
दीदार-ऐ-हुस्न से अब न तरसाओ
इन होंठों से बहती है जो धारा
सारे सावन से भी लगता है प्यारा
जब दांतों से काटती हो उन्हें
जी में आता है रोक लुँ तुम्हें
मगरूर होती पलकों को ज़रा उठाओ
चाहने वाले की पलकों से तो मिलाओ
फिर भले झुका लेना नजाकत से
और लिपट जाना मोहब्बत से
क्या कुछ सब पीछे छूट गया
याद का सहारा भी टूट गया
जो कभी माँगी थी दुआ हर दर में
ख़ुदा ने सब भर दिया तेरे मन में
खुद में ही सिमटती हो जब
बड़ी प्यारी लगती हो तब
रंगीन जो आँचल है तेरा
हर खुशी छिपाए है मेरा
फिर ये रात आये न आए
सितारे सेज बिछाए न बिछाए
आँखों से तो जाम खूब पिए
अब सिमट जाओ बाँहों में प्यार लिए
No comments:
Post a Comment